अंबिकापुर। दरवाजा खुला करके सोई महिला के कमरे में घुसकर सिरहाने में रखा मोबाइल फोन अज्ञात ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट महिला मणिपुर थाना में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंद्रमेढ़ा की सुनीता पैकरा पिता सोमार साय 22 वर्ष वर्तमान में अंबिकापुर के जिला अस्पताल रोड में ग्रामीण बैंक के पास सुमन जायसवाल के मकान में रहती है। 04 अगस्त को शाम लगभग 06 बजे वह अपने कमरे का दरवाजा खुला छोड़कर सो गई थी और मोबाइल फोन को सिरहाने में रखी थी। रात एक बजे नींद खुली तो सिरहाने में रखा मोबाइल नहीं था। आसपास व आने-जाने वाले जान पहचान के लोगों से वह मोबाइल के बारे में पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।