ग्रामीणों ने हर्जाना मांगा तो कार से सामान चोरी का आरोप लगा उनसे भिड़ गए
कार में दो युवक व दो युवती थे सवार, सभी थे नशे में धुत्त
अंबिकापुर। तेज रफ्तार कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार गुमटी व शौचालय को क्षतिग्रस्त करते दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार मैनपाट से लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो कार सवार नशे में थे, इनके साथ दो युवतियां भी थी।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 11 बजे तेज रफ्तार कार मैनपाट से अंबिकापुर की ओर आ रही थी। ग्र्राम कतकालो में कार का चालक नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के किनारे बने टीन के गुमटी को तोड़ते शौचालय में घुस गई। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण निकले और कार के पास गए तो कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थे। ग्रामीणों ने देखा सभी नशे में धुत हैं। कार सवारों से जब ग्रामीणों ने क्षतिपूर्ति मांगा तो उल्टे वे उन पर कार का सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। युवतियां भी इन युवकों का साथ दे रही थीं। सूचना मिलने पर दरिमा थाना से पुलिस गांव पहुंची। इधर पुलिस ने किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने पर कार सवारों को जाने दिया वहीं शिकायत पर मामला दर्ज करने की बात कही है।