अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में मेडिकल कॉलेज के माध्यम से आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के मद्देनजर सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र द्वारा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देशा जारी किए थे। इसके पालन में गुरूवार को राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अंबिकापुर के व्यवस्थित रूप से सुचारू संचालन, निगरानी एवं पर्यवेक्षण कार्य सहित व्यवस्था में अपेक्षित सुधार करने की दिशा में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। यह समिति सरगुजा संभाग आयुक्त की निगरानी में गठित की गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. आरएन गुप्ता द्वारा की गई। बैठक में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जेके रेलवानी, सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ. संटू बाघ, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी जगदीश सिंह, अस्पताल सलाहकार स्वस्ति शुक्ला उपस्थित रहे।