एमजी रोड की दुर्दशा को दूर करने आजाद सेवा संघ ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अंबिकापुर। आजाद सेवा संघ ने सरगुजा कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मनेंद्रगढ़ रोड एनएच-43 की अत्यंत दयनीय हो चुकी स्थिति की ओर ध्यानाकर्षण कराया है। इस सड़क में शासकीय व निजी महाविद्यालय के अलावा विभिन्न विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, जहां रोजाना हजारों छात्र-छात्राओं का आना-जाना होता है। एनएच से सूरजपुर, कोरिया, एमसीबी व अंतर्राज्यीय जिलों की ओर सैकड़ों वाहनें आवाजाही करती हैं। इसके बाद भी मार्ग में न तो बेहतर जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हो पाई है और न ही सड़क की दुर्गति को दूर करने का प्रयास किया गया है।
संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा, जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने इस संबंध में सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि मनेन्द्रगढ़ मार्ग में शासकीय राजीव गांधी शासकीय स्नातक महाविद्यालय के अलावा निजी, स्कूल-कॉलेज भी हैं। इन छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। सड़क पर गड्ढों की भरमार व ब्रेकर का अभाव होने से दुर्घटनाओं की संभावना बने रहती है। हर दिन इस मार्ग में छोटे-बड़े हादसे होते हैं, जिससे छात्रों और स्थानीय निवासियों के जानमाल की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। इसके अलावा सड़क पर आवारा पशुओं की समस्या विकराल रूप धारण कर ली है, जो यातायात व्यवस्था में बाधक और जनजीवन के लिए खतरे से कम नहीं है। इन पशुओं के अचानक सड़क पर आने से वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ता है, वहीं दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। फुटपाथ की सुविधा नहीं होने से राहगीरों को भी खतरे से जूझना पड़ता है। इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है। बता दें कि बारिश के मौसम में पीजी कॉलेज के सामने जलजमाव किसी से छिपा नहीं है, जिससे यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। पानी से गड्ढों के भरने के कारण छात्रों व राहगीरों को ही नहीं वाहन चालकों को भी दिक्कत होती है। कई गरीब छात्र पैदल कॉलेज आते हैं, उनका गणवेश गंदा हो जाता है। संघ की ओर से सड़क की नियमित देखरेख और आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए स्थायी उपाय करने, रात के समय में सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से सड़क के किनारे पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने, सड़क के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण, सड़क मरम्मत, ब्रेकर बनवाने का आग्रह किया गया है।

Spread the love