लखनपुर। स्वास्थ्य विभाग व पीरामल फाउंडेशन सरगुजा द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 2025 तक क्षय रोग को खत्म करने टीबी फोरम की बैठक का आयोजन किया। बैठक में उपस्थित लोगों को टीबी रोग के विषय में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। पीरामल फाउंडेशन की जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा ने जिले को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। पीरामल द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में पीआरआई सदस्यों को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी विषय को लेकर उन्मुखीकरण किया जा रहा है, ताकि इनके द्वारा भी संभावित टीबी मरीजों का जांच कराया जा सके। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एसटीएस सुमन के द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त पंचायत बनाने व टीबी बीमारी पर प्रकाश डाला। बैठक में बीएमओ पीएस मार्को ने स्कूलों में ऐसे बच्चों का स्क्रीनिंग करने की बात कही जो लंबे समय से कमजोर हैं और उनका शारीरिक विकास ठीक से नहीं हो पाया है। एसटीएस के द्वारा बताया गया कि 1000 की जनसंख्या दर पर 3 प्रतिशत लोगों की जांच करना और संभावित मरीजों की खोज करना है। निक्षय पोषण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य विभागों का भी भरपूर सहयोग रहा। बीपीएम साधना लकड़ा ने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और टीबी मुक्त पंचायत के संदर्भ में टीबी बीमारी के लक्षण, जांच, उपचार के बारे में बात की। कार्यक्रम में सी. नागेश्वरी महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग से दीपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग से अनिल तिर्की, जेके मिश्रा, देवेंद्र कुमार व टीबी मितान अमित राजवाड़े उपस्थित थे।