खंड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का किया निरीक्षण
लखनपुर। सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। दो अगस्त, शुक्रवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने ब्लॉक के प्राथमिक शाला पंडरीपानी एवं प्राथमिक शाला जनता घुटरा का निरीक्षण किया। दोनों स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम देखकर उन्होंने प्रधान पाठक एवं अन्य शिक्षकों को निरंतर पालकों से संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए हंै। यहां शिक्षण एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। प्राथमिक शाला पंडरीपानी में आदतन अनुपस्थित रहने वाले प्रधान पाठक विनोद कुमार सिंह के विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा को प्रेषित किया गया है। शालाओं में बच्चों को बिस्किट बांटकर उन्होंने शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। बीईओ के निर्देश पर प्राथमिक शाला जलती घुटरा में पदस्थ दोनों शिक्षकों ने पूरे शैक्षणिक सत्र तक सप्ताह में दो दिन हरी सब्जी स्वयं के व्यय कर स्वेच्छा से देने का निश्चय किया है।

Spread the love