दरिमा थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का मिला निर्देश
लखनपुर। सरगुजा जिले में अभी एक अजीबोगरीब चलन समूह की महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर चल रहा है। भोले-भाले अशिक्षित गरीब महिलाओं को बहला-फुसलाकर कर पहले तो इनका आधार कार्ड जमा कराया जाता है, फिर महिला समूह बनाकर इनके आधार कार्ड नंबर से अंगूठा लगवाया जाता है और 5 हजार से एक लाख रुपये तक लोन वितरण निजी बैंक के माध्यम से कर दिया जाता है। लोन वापसी का किस्त साप्ताहिक होता है।
बता दें कि विकासखंड अंतर्गत दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर की दो दर्जन से अधिक समूह की महिलाओं के नाम से गांव के आंनद गुप्ता सहित अन्य लोगों ने समूह की महिलाओं को झांसा देते हुए निजी बैंक (भारत फाइनेंस) के कर्मचारियों द्वारा अंगूठा लगवा कर उनके नाम से लगभग 20 लाख रुपये लोन निकलवा लिया। खेती-बाड़ी के समय में पैसा वापस करने की बात कहते हुए समूह की महिलाओं का पूरा पैसा आनंद गुप्ता समेत अन्य दो लोगों ने ले लिया। खेती के समय में पैसे लेने के लिए महिलाएं आंनद गुप्ता के घर पहुंचीं, तो उसका घर बंद मिला। इधर बैंक के कर्मचारी समूह की महिलाओं के पास पहुंचे और लोन की रकम जमा करने का दबाव बनाने लगे। ठगी का शिकार हुई समूह की महिलाओं से लोन की रकम नहीं पटाने पर बैंक के महिला कर्मचारी ने उसके शरीर से किडनी निकालकर बेचने की धमकी दे दी है। पूरे मामले को लेकर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने एएसपी से मुलाकात की और आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इसके पहले कलेक्टर के जनर्दशन में भी महिलाओं ने अपनी व्यथा बताई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी ने थाना प्रभारी दरिमा को जांच कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।