दोनों बच्चे घायल हुए, घायल बच्चे ने ही मोबाइल से दी चाचा को सूचना
अंबिकापुर। बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति का सिर फट गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में दो बच्चों को भी चोटें आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जरहाडीह का माया दास 40 वर्ष, 02 अगस्त को अपने बेटे-बेटी को स्कूल छोड़ने जाने के लिए मोटरसाइकिल में निकला था। गांव में ही हनुमान मंदिर चौक के पास मुख्य मार्ग में वह अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसमें तीनों को चोटें आई थी, मोटरसाइकिल चला रहे पिता का सिर फट गया था, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। इसकी जानकारी पिता के साथ स्कूल जा रहे बच्चे ने मोबाइल फोन पर अपने चाचा अनिल दास को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन आनन-फानन में तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने माया दास को दोपहर लगभग 12.30 बजे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Spread the love