अंबिकापुर। मोटरसाइकिल सवार युवकों को बोलेरो का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई, दूसरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरूहामुड़ा निवासी सोहन राजवाड़े पिता रामदास 22 वर्ष 02 अगस्त की दोपहर मोटरसाइकिल से कहीं गया था, इसी दौरान परसापारा मेन रोड में पुलिया के पास बोलेरो वाहन का चालक इन्हें ठोकर मार दिया था। गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी घायल सोहन राजवाड़े के भाई देव कुमार को दी। सूचना मिलने पर जब वे मौके पर अन्य लोगों के साथ पहुंचा तो उसका भाई सोहन और जुगेश्वर घायल अवस्था में पड़े थे। पास ही दुर्घटनाकारित बोलेरो क्रमांक सीजी 15 सीआर 9008 खड़ी थी, जिसका चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया था। घायलों को संजीवनी 108 से सूरजपुर जिला अस्पताल लेकर गए, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर दो अगस्त को दोपहर 2.11 बजे स्वजन इन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने सोहन को मृत घोषित कर दिया। घायल जुगेश्वर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।