बिश्रामपुर। पिछले तीन दिनों से लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से एक ग्रामीण के मकान पर पेंड गिरने से परिजन बाल बाल सुरक्षित बच गए हैं। गरीब परिवार को हुए नुकसान की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने प्रतिनिधि के हाथों पीड़ित के पास सहायता राशि उपलब्ध करा दी है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से ग्राम पंचायत कमलपुर सिलफिली निवासी सोनू दास के मकान पर एक विशालकाय नीम का पेंड अचानक गिर गया है। जिससे ग्रामीण के मकान की एडवेस्टर सीट व घर में रखे सामानों की काफी नुकसान हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तत्काल अपने प्रतिनिधि दितेश राय के हाथों पीड़ित परिवार के यहां सहायता राशि उपलब्ध करा दी है, जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिल सके। साथ ही कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी ने आमजन से क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर होने की वजह से ऐसे स्थानों पर नहीं जाने का आह्वान भी किया है।

Spread the love