अमेरिकी के 26 साल के जिमी डोनाल्डसन उर्फ ​​मिस्टरबीस्ट (MrBeast) टी-सीरीज को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूबर बन चुके हैं। यूट्यूबर डोनाल्डसन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने स्वीडिश YouTuber PewDiePie का बदला ले लिया है। प्यूडिपाई यानी फेलिक्स अरविद उल्फ केजेलबर्ग अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। वह पहले टी-सीरीज के साथ सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए यूट्यूबर बनने की फिराक में थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।

उन्होंने एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया, जिसमें लेटेस्ट मेंबर से जुड़ा डेटा दिखाया गया है। फिलहाल, मिस्टरबीस्ट के यूट्यूब चैनल पर 267 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। जबकि टी सीरीज के 266 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस पर अमेरिकी उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सबसे पहले मिस्टरबीस्ट को बधाई देने वाले लोगों में से थे। उन्होंने लिखा, “वाह, बधाई हो!”

टी-सीरीजे के सीईओ को दी थी बॉक्सिंग मैच की चुनौती
बता दें कि पिछले महीने मिस्टरबीस्ट ने टी-सीरीज के सीईओ को एक बॉक्सिंग मैच के लिए चुनौती दी थी। उस वक्त टी-सीरीज सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल था और मिस्टरबीस्ट उसके करीब पहुंच रहा था। तब मिस्टरबीस्ट ने एक्स पोस्ट में सब्सक्राइबर संख्या की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “मैं टी-सीरीज के सीईओ को एक बॉक्सिंग मैच के लिए चुनौती देता हूं। बता दें कि भूषण कुमार म्युजिक लेबल के अध्यक्ष और एमडी हैं। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर कंपनी के सीईओ के नाम का जिक्र ही नहीं मिलता है।

प्यूडिपाई और टी-सीरीज में लंबी चली जंग
स्वीडिश यूट्यूब स्टार प्यूडिपाई जिनका नाम फेलिक्स केजेलबर्ग है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर थे। उन्होंने वीडियो गेम कमेंट्री से यूजर्स को काफी आकर्षित किया। इतना ही नहीं, एक समय तो ऐसा आया जब वह टी-सीरीज को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर इकट्ठे कर चुके थे।


लेकिन जब 2017 में डिज्नी ने PewDiePie के साथ रिश्ते तोड़ने का फैसला किया, तब ऑनलाइन सब्सक्राइबर की जंग का रूख ही बदल गया। कंपनी को पता चला कि उनके कुछ वीडियो में नाजी रेफरेंस शामिल थे। 2020 में प्यूडिपाई ने घोषणा की थी कि वह YouTube पर कंटेंट पोस्ट करना बंद कर देगा। उस समय उसके करीब 102 मिलियन सब्सक्राइबर थे।

Spread the love