अंबिकापुर। ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूल जाने निकली कार सवार शिक्षिका को ठोकर मार दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं शिक्षिका को चोटें आई है।
जानकारी के मुताबिक लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम झेराडीह जामपारा निवासी शिक्षिका शांति सिंह पति अम्बरीश कुमार सिंह शासकीस स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय गढ़बीरा में पदस्थ हैं। एक अगस्त को वे प्रात: करीब 09.32 बजे घर से अपनी अल्टो कार क्रमांक सीजी 15 सीव्ही 1255 से स्कूल जा रही थी। जैसे ही ग्राम तुरियाबीरा और झेराडीह चौक के पास पहुंची, ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 2237 का चालक तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मार दिया, जिसमें कार सामने से क्षतिग्रस्त हो गई और शिक्षिका को दाहिने घुटने में चोट आई है। पुलिस ने शिक्षिका के बताए अनुसार ट्रक चालक नागेश्वर महतो पिता स्व. झारी महतो 62 वर्ष निवासी कुडू जिला लोहरदगा झारखंड के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

Spread the love