अंबिकापुर। दोस्त को छोड़ने जा रहे कार सवारों से एक अन्य कार सवारों ने गालीगलौज करते हुए लोहे के रॉड से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
रसुलपुर अंबिकापुर निवासी सय्यद सकलेन ने पुलिस को बताया है कि 31 जुलाई की रात करीब 11 बजे वह अपने घर से अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 15 डीयू 3094 में साहिल के साथ दोस्त सिद्धार्थ सिंह को छोड़ने खैरबार रोड विक्टोरिया स्कूल के पास जा रहा था। मायापुर पंचदेव मंदिर के पास जैसे ही वह पहुंचा, उसी समय पीछे से एक अर्टिगा कार का चालक उसके कार को ओवरटेक करते हुए बगल में चलने लगा। कार में बैठे आदर्श साहू और चीनू सुदांशु दोनों कार में बैठे उसके दोस्तों से गाली-गलौज करने लगे। इनके द्वारा उन्हें कार से उतरने के लिए कहा गया। इसके बाद भी वह गाड़ी नहीं रोका तो दोनों जान से मारने की धमकी देकर अपनी गाड़ी के खिड़की से लोहे का रॉड निकालकर उसकी कार के सामने का शीशा, पीछे खिड़की व गाड़ी के अन्य हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिए। रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।