अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पदस्थ सरगुजा संभाग की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव का निधन हो गया, वे लगभग 57 वर्ष की थीं। डॉ. शिप्रा किडनी की बीमारी से लंबे समय से परेशान थीं, उनका इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था। कोलकाता के एक अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार नगर के मुक्तिधाम में गुरुवार को किया जाएगा। वे वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. व्हीके श्रीवास्तव की धर्मपत्नी थीं। उन्होंने सरगुजा के जिला चिकित्सालय में उस दौर में चिकित्सा की शुरुआत की थी, जब यहां महिला चिकित्सकों की काफी कमी थी। ऐसे दौर में वे महिला मरीजों को उपचार सुविधा मुहैया करा रही थीं। लंबे समय वे यहां चिकित्सा सेवा दीं, जिससे सरगुजा क्षेत्र में उनका नाम ही काफी था।

Spread the love