मामला घटती घटना समाचार पत्र के कार्यालय परिसर से कथित रूप से अतिक्रमण हटाने से जुड़ा
अंबिकापुर। बीते रविवार को अंबिकापुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र घटती घटना के कार्यालय परिसर में कथित रूप से अतिक्रमण हटाने की घटना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ ने गंभीरता से लिया है और इस घटना की जांच के लिए आठ सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. जेपी श्रीवास्तव के अध्यक्षता में गठित इस कमेटी को मामले की शीघ्रता से जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है। कमेटी के अन्य सदस्यों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, अंबिकापुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत सिंह, अधिवक्ता हेमंत तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा सोनी, प्रवक्ता अनूप मेहता एवं आशीष वर्मा और महिला कांग्रेस महामंत्री शकीला सिद्दीकी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई रविवार को अवकाश के दिन तड़के 5 बजे प्रशासन ने घटती घटना समाचार पत्र के परिसर में मौजूद निर्माण को अतिक्रमण बताकर जमीदोंज कर दिया गया था। कार्रवाई में प्रशासन ने इतनी तीव्रता दिखाई, जिसे लेकर शहर के लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे और इसे घटती घटना समाचार पत्र में निरंतर शासन-प्रशासन को आइना दिखाने प्रकाशित किए जा रहे समाचार से जोड़ते हुए द्वेषपूर्ण कार्रवाई की संज्ञा दे रहे थे। शहर वासियों का कहना था कि अलसुबह प्रशासन की टीम पूरी व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंच गई, वह भी ऐसे समय में जब अखबार के संपादक स्वयं पितृ शोक के दौर से गुजर रहे हों। प्रशासन चाहता तो इस कार्रवाई को टाल सकता था लेकिन आननफानन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एक पहलू यह भी है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने-जाने वाले पत्रकारों को आज तक शासन-प्रशासन भूमि उपलब्ध नहीं करा पाया है, वहीं अगर कोई पत्रकार अपने व साथ में जुड़े लोगों के भविष्य की चिंता करते हुए स्वयं को मजबूत करने का प्रयास किया तो उसे शासन से जुड़े लोगों की कारगुजारियों को सामने लाने के एवज में ऐसे दर्द का सामना करना पड़ा, जिसे भूल पाना समाचार पत्र प्रमुख व उनके सहयोगियों के लिए आसान नहीं होगा। बहरहाल कांग्रेस की टीम जांच के बाद किस निष्कर्ष पर पहुंचती है। विपक्ष में होने के नाते वे पहुंची हानि की भरपाई के लिए पीड़ित पक्ष के साथ खड़े रहेंगे, यह जानना शेष है।