अभाविप ने समस्याओं की अनदेखी करने वाले प्राचार्य को हटाने हल्ला बोला
अंबिकापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर नगर के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य का घेराव करके उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनकी नाराजगी का कारण महाविद्यालय एवं छात्रावास के समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण कराने के बाद भी अनदेखी करना था।
अभाविप के प्रदेश सह मंत्री अनंत सोनी ने कहा कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन खरे के ऊपर 30 करोड़ रुपये के घोटला का आरोप है। महाविद्यालय प्रवेश में ब्लेजर व कॉशन मनी लिया गया परंतु छात्रों को ब्लेजर उपलब्ध नहीं कराया गया है, साथ ही कॉशन मनी भी वापस नहीं की गई है। इनके ऊपर पूर्व में भी ब्लेजर शुल्क घोटाले का आरोप लग चुका है। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य को तत्काल हटाने आवाज उठाई। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक उज्ज्वल तिवारी कहा कि महाविद्यालय जाने वाले मार्ग व छात्रावास से महाविद्यालय जाने तक का मार्ग खस्ताहालत में है। महाविद्यालय के भूमि का सीमांकन आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है, जिस वजह से यहां की भूमि में अवैध कब्जा हो रहा है, बाउंड्रीवॉल भी नहीं बन पा रहा है। महाविद्यालय में खेल के लिए मैदान, पार्किंग, मंच, कैंटीन तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है, जिससे छात्रों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में माइनिंग, मैकेनिकल एवं सिविल लैब नहीं हैं, नाम मात्र के लिए इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर का लैब है, जिसमें किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया जाता है। नगर मंत्री रोनी मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय में कई विषयों में शिक्षकों की कमी है, जिससे छात्रों को महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझने में परेशानी होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों से प्राध्यापक अभद्रता पूर्वक बात करते हैं और धमकी देते हैं कि छात्रावास और महाविद्यालय से निकल दिया जाएगा। प्रेक्टिकल में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित कर दिया जाता है। प्रदेश तकनीकी सह प्रमुख गोपाल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र जो प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं उनसे द्वितीय वर्ष का फीस प्रथम वर्ष पूर्ण होने से पहले ले लिया जा रहा है। जो छात्र शुल्क जमा करने में विलंब कर रहे हैं उनसे प्रतिदिन 500 रुपये तक जुर्माना लिया जा रहा है, जिससे छात्र आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। नगर तकनीकी प्रमुख रितेश गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में एक वर्ष से संचालित छात्रावास में छात्रों के लिए मेस की सुविधा नहीं है, जिस कारण छात्र मजबूरी में छात्रावास में स्वयं का सिलिंडर लाकर भोजन पकाने मजबूर हैं। छात्रावास में जनरेटर नहीं होने से बिजली चले जाने के बाद छात्रों को रात के समय पढ़ाई करने में परेशानी होती है। महाविद्यालय के छात्रावास में शौचालय, स्नानगार, पीने के पानी की टंकी तक साफ-सुथरा नहीं है। अभाविप ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रमुख रूप से अविनाश मंडल, रोहन मंडल, आस्तिक सिंह, लकी सिंह, सिद्धार्थ यादव, सृष्टि सिंह, आयुष तिवारी, मयंक शुक्ला, रिया राय, राहुल, विवेक, हरीश, रितेश, अमन राकेश, रोशन, प्रदीप, राजा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।