भक्ति में रमे भक्तों की टोली नाचते-गाते हुई रवाना
अंबिकापुर। बुधवार की सुबह शहर के शंकरघाट से जल उठाकर कांवरियों की टोली हर-हर महादेव, बोल बम का उद्घोष करते हुए कैलाश गुफा तक कांवर यात्रा के लिए निकली। हजारों की संख्या में निकले कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सरगुजा व जशपुर पुलिस की पूरी टीम मार्ग में चप्पे-चप्पे पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया था। पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने रघुनाथपुर, बतौली और सीतापुर थाना पुलिस को भी कैलाश गुफा की ओर जाने वाले कांवरियों के सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने के लिए कहा था। कांवर यात्रियों के बीच मायापुर अंबिकापुर के शुभम व उसके साथी शंकरघाट से 12-12 लीटर जल स्टील की दो पात्र में लेकर कैलाश गुफा के लिए रवाना हुए हैं।
विगत 39 वर्षों से कांवरिया सेवा संघ के तत्वाधान में प्रतिवर्ष शंकरघाट से कैलाश गुफा तक कांवर यात्रा का आयोजन किया जाता है। धीरे-धीरे इस कांवर यात्रा का स्वरूप व्यापक होते जा रहा है। युवाओं के साथ ही भारी संख्या में युवतियां, बच्चे भी इसमें शामिल हो रहे हैं। बुधवार को रिमझिम बारिश के बीच शंकर घाट में कांवरियों की भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गई थी। कांवरिये हर-हर महादेव का जयघोष करते कांवर में जल भरकर कैलाश गुफा के लिए रवाना हो रहे थे। विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा कांवर यात्रियों के लिए पूरे मार्ग में जगह-जगह चाय, नाश्ते व विश्राम का प्रबंध किया गया था, वहीं कई सामाजिक संगठनों द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए मार्ग में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई थी। रास्ते भर डीजे के धुन पर कांवरिये थिरक रहे थे। शिव भक्तों में कांवर यात्रा को लेकर बरसते पानी के बीच असीम उत्साह देखने को मिला। इसके पहले मंगलवार की शाम को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। शहर में जगह-जगह से पहुंचे भोलेभक्त वस्त्र सहित अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदी करने में लगे थे। शंकर घाट में भी सैकड़ों की संख्या में भोले भक्तों ने रात गुजारी। शहर में भी इनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी। रात दो बजे से ही शंकरघाट की ओर भक्तों ने रूख करना शुरू कर दिया था। स्नान के बाद संकल्प लेकर वे कैलाश गुफा की ओर रवाना हुए।
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
कांवर यात्रा में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारी की गई है। अंबिकापुर के शंकरघाट के अलावा रघुनाथपुर, बतौली जाने वाले राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 43 पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। मुख्य मार्ग के अलावा अन्य जुड़े हुए मार्गों पर आवागमन कर रहे वाहनों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। मुख्य मार्ग को पुलिस ने कांवरियों के सुरक्षा की दृष्टि से रात 10 बजे से ही वन-वे कर दिया था, ताकि किसी बड़ी वाहन के आने-जाने से दुर्घटना की स्थिति न बने। बतौली से बगीचा जाने वाले मार्ग में सरगुजा जिले की सीमा तक सरगुजा पुलिस की टीम तैनात की गई है, वहीं जशपुर जिला पुलिस भी कैलाश गुफा तक सुरक्षा के लिए तैनात है।
कांवर यात्रा का समापन आज
कांवरियों की टोली बुधवार की शाम को बतौली पहुंचेगी, यहां उनके ठहरने व भोजन के लिए प्रबंध किया गया है। बतौली में हर वर्ष की भांति भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। सुबह कांवरियों की टोली बतौली से आगे बढ़ेगी और गुरूवार, 01 अगस्त की शाम को कांवरिये कैलाश गुफा पहुंचेंगे, यहां अपने साथ लाए गए जल से कैलाश गुफा स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक कर कांवर यात्रा का समापन करेंगे।
भंडारा प्रसाद का जगह-जगह वितरण
भोलेनाथ के भक्तों की सेवा में समर्पित विभिन्न समाज के लोगों ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया है। शहर के रामानुजगंज रोड से लुचकी घाट, रघुनाथपुर तक भोले भक्तों की आवभगत करते हुए इन्हें भंडारा, प्रसाद ग्रहण कराया गया। न्यू युवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश केरकेट्टा, सलाहकार हसनेन खान द्वारा रघुनाथपुर, लुण्ड्रा चौक में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के बसंत खाखा, जगेश्वर पैकरा, संतोष मानिकपुरी, विजय केरकेट्टा, नरेंद्र जायसवाल, बुलबुल गुप्ता, फिरोज कुजूर, धीरज, अनूप, मोतीलाल, लालू दास, विजय तिग्गा, बजरंग, रीमा, सूर्यकांत सहित अन्य सक्रिय रहे।
शौकीनों को मुफ्त गुटखा वितरण
शहर सीमा पर एक मारूति वेन के पास भोले भक्तों का हुजूम गुटखा के लिए उमड़ा नजर आया। यहां शुद्ध प्लस गुटखा का भोले भक्तों को नि:शुल्क वितरण किया जा रहा था।

Spread the love