पंद्रह दिन बाद घायल की पत्नी पहुंची थाना, रिपोर्ट दर्ज
अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सकालो में बीते 15 जुलाई को मोटरसाइकिल सवार को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मारूति इको के चालक ने ठोकर मार दिया था। वाहन मालिक ने घायल का पूरा इलाज कराने के लिए आश्वस्त करते हुए थाना में रिपोर्ट नहीं कराने का आग्रह किया था, बाद में वह घायल के स्वजन से बात करने से गुरेज करने लगा। घायल व्यक्ति की पत्नी ने घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सकालो निवासी अजय प्रकाश पैकरा 45 वर्ष, 15 जुलाई को कुछ काम से सकालो बाजार अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सी 9504 से गया थे। घर आते समय दोपहर करीब 3.30 बजे ग्राम सकालो मेन रोड में अंबिकापुर की तरफ से आ रहे मारूति इको वाहन क्रमांक सीजी 04 एचसी 0469 के चालक, ग्राम खडका निवासी विवेक चक्रधारी ने सामने से ठोकर मार दिया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं अजय का दोनों पैर टूट गया। दुर्घटना के बाद वाहन मालिक ने आश्वस्त किया कि इलाज का पूरा खर्च वह वहन करेगा, जिस पर घायल के स्वजन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराए थे। घायल को इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराए थे। यहां इलाज में 2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक खर्च आने का अनुमान डॉक्टरों ने बताया। इलाज कराने के दौरान उन्होंने वाहन चालक तथा मालिक से उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उनके द्वारा आकर पैसे देने का केवल जुबानी आश्वासन दिया गया, लेकिन वे रुपये देने या घायल का हाल-चाल जानने के लिए नहीं पहुंचे। बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया। घायल की पत्नी भगवती पैकरा ने पुलिस को बताया है कि जमा पूंजी और कुछ इलाज आयुष्मान कार्ड से कराने के बाद उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वे और खर्च कर सकें। कई तरह के अतिरिक्त खर्च का इलाज के दौरान उन्हें स्वयं वहन करना पड़ रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना के समय वाहन चला रहे आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई कर रही है।