अंबिकापुर। एक निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने 20 लाख रुपये लोन पास कराने के नाम पर दो लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सरनाडीह महानपारा निवासी संजीव कुमार पैकरा पिता सुरेश पैकरा ग्राम पंचायत अय्यारी में सचिव के पद पर कार्यरत है। बीते 14 मई 2023 को वह अपने काम से एक्सिस बैंक गया था, यहां प्रतीक विश्वास नामक व्यक्ति से मिला। उसने पिता के नाम पर लोन पास करवा देने की बात कही। इसके पश्चात 15 मई 2023 को प्रतीक विश्वास फोन पर बताया कि उसके पिता के नाम पर 20 लाख रुपये लोन मिल जाएगा, इसके लिए उससे पिता का आरटीआर फार्म, जमीन का डायवर्सन पेपर, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक का स्टेटमेंट भेजने कहा। मांगे गए दस्तावेज को वह प्रतीक के मोबाइल नंबर पर वाट्सएप में भेज दिया। इसके बाद प्रतीक फोन के माध्यम से सूचना दिया कि उसके पिता के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपये लोन स्वीकृत हो गया है। इसके बदले में जमानत राशि 70 हजार रुपये जमा करना पड़ेगा। इसके बाद वह 09 जून 2023 को प्रतीक विश्वास के फोन पे नंबर 28 जून 2023 के बीच 70 हजार रुपये किश्तों में भेज दिया। प्रतीक विश्वास ने बताया कि उसके पिता के बैंक खाता में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। 29 जून 2023 को जब वह अपने पिता के एक्सिस बैंक का खाता चेक किया, तो खाते में राशि जमा नहीं हुआ था, इसकी जानकारी वह प्रतीक को फोन करके दिया। 14 जुलाई 2023 को प्रतीक ने फोन करके बताया कि उनके द्वारा दिया गया 70 हजार रुपये लोन एकाउंट में जमा हो गया है और 70 हजार रुपये जमा करना पड़ेगा, नहीं तो 70 हजार रुपये डूब जाएगा। इसके बाद वह 14 जुलाई 2023 को 40 हजार रुपये फोन पे से और 17 जुलाई 2023 को 30 हजार रुपये अंबेडकर चौक में दिया। इसके बाद प्रतीक ने 22 जुलाई 2023 को फोन पर बताया कि लोन पास हो गया है, आपको आखिरी किस्त 90 हजार रुपये और जमा करना पड़ेगा। इस रकम को वह तीन किस्त में अंबिकापुर में नगद और फोन पे के माध्यम से दे दिया। इसके बाद प्रतीक विश्वास फोन उठाना बंद कर दिया। बीच-बीच में फोन पर बात करने के दौरान वह रुपये वापस कर देने की बात कहता था। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच, विवेचना कार्रवाई में लगी है।