अंबिकापुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर में 28 जुलाई को आयोजित स्व. तीरथ प्रसाद गुप्ता स्मृति संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सरगुजा के खिलाड़ी 5 आयु वर्गों में विजेता बने, जबकि एक आयु वर्ग में उप विजेता रहे। अंडर 19 बालक आयु वर्ग में यीजनांश गुप्ता विजेता, बालिका आयु वर्ग में स्नेहा गुप्ता विजेता व निशु जायसवाल उप विजेता रहीं। अंडर 15 बालक आयु वर्ग में रोहन गुप्ता विजेता, बालिका आयु वर्ग में अदिति सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 11 बालक आयु वर्ग में रुद्रांश यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका आयु वर्ग में परिधी गुप्ता विजेता बनीं। इसी प्रकार अंडर 9 बालक आयु वर्ग में आर्यन राज डांगरे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका आयु वर्ग में नायशा यादव विजेता रहीं। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में गौतम केशरी उप विजेता रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के लगभग 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सरगुजा के खिलाड़ियों की सफलता पर शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा सहित सभी सदस्यों ने बधाई दी है।