एसडीएम ने पिकअप को थाने में खड़ा कराया, ठेकेदार व वाहन चालकों पर कार्रवाई
भैयाथान। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम केवरा व कुसमुसी में बाल मजदूरों को बैठाकर ले जा रहे 4 पिकअप वाहन को एसडीएम सागर सिंह व तहसीलदार संजय राठौर ने रोका और संयुक्त टीम के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। इस दौरान 27 बच्चियों को संयुक्त दल द्वारा रेस्क्यू कर जिले की बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया।
जानकारी के अनुसार इन दिनों क्षेत्र में धान रोपाई का कार्य जोरों पर चल रहा है, यहां मजदूरी कराने के लिए अन्य जिले से पिकअप व अन्य वाहनों में मजदूरों को भरकर ले जाया जा रहा है, जिसमें बाल मजदूर भी शामिल हैं। प्रशासनिक टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मजदूरों के साथ दर्जनों बाल मजदूरों को रोपाई कराने के लिए ले जाने का मामला पुष्ट हुआ है। एसडीएम सागर सिंह ने तहसीलदार संजय राठौर, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन व पुलिस टीम के साथ ग्राम केवरा के सत्ती चौक व कुसमुसी के पास वाहनों को रोककर जांच की, इस दौरान चार पिकअप वाहन में दर्जनों बाल मजदूरों को रोपाई के लिए ले जाना सामने आया। चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों द्वारा इन्हें सूरजपुर ले जाया गया और मजदूरी कराने के लिए इन्हें ले जा रहे ठेकेदार व वाहन चालकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए इनके वाहनों को थाने में खड़ा कराया गया है। कार्रवाई में श्रम कल्याण निरीक्षक रमेश साहू, सतेंद्र प्रताप सिंह कल्याण निरीक्षक, श्रम उप निरीक्षक डोला मंडी माझी, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद खलखो, पटवारी ओमप्रकाश नेताम, ओमनारायण सिंह, संतोष सिंह, पीताम्बर कुशवाहा, रामबहोरन सिंह, अखिलेश सिंह, सुषमा सिंह सहित महिला एवं बाल विकास विभाग से एके सिंह व चाइल्ड लाइन के कर्मचारी उपस्थित थे।