अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के कटिंदा ग्राम के पण्डो परिवार स्वयं के स्वामित्व की जमीन पर दूसरे का कब्जा होने से परेशान हैं। ऐसे कई ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर के जनदर्शन में अपनी व्यथा सुनाने के लिए पहुंचे। कलेक्टर ने ग्रामीणों का आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है। राष्ट्रपति के दत्तक पण्डो परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे लंबे समय से जनदर्शन में आवेदन देते आ रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होने से उनकी जमीन पर कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
कटिंदा ग्राम के स्व. बैजनाथ पण्डो के पुत्र कवल साय और राजधानी का कहना है कि गांव में उनके चचेरे भाई टहल पिता स्व. जगमोहन के नाम पर जमीन है, जिस पर वे पूर्व से ही कृषि कार्य करते आ रहे हैं। इस जमीन पर ग्राम बंधा का सियम्बर नामक ग्रामीण अपना कब्जा बताकर उन्हें जमीन छोड़ने के लिए दबाव बना रहा है। वर्तमान में राजस्व रिकार्ड में भी उक्त भूमि भाई स्व. टहल के नाम पर इंद्राज है। इनका कहना है कि उक्त जमीन को लेकर सियम्बर के द्वारा आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित की जाती है, उन्हें परेशान करने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने से भी नहीं चूकता है। इसी प्रकार विरोधन राम पण्डो 60 वर्ष निवासी शांतिनगर अजिरमा ने पिता के नाम की भूमि पर अवैध तरीके से सत्यनारायण, रवि और चांदनी के द्वारा कब्जा करने की जानकारी कलेक्टर के नाम जनदर्शन में दिए गए आवेदन में दी है। इन्होंने बताया है कि उनकी जमीन पर कब्जा करके इसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह भूमि उनके जीवकोपार्जन का सहारा है। ऐसे ही अन्य पण्डो परिवारों के द्वारा भी स्वयं की जमीन पर किसी और के द्वारा कब्जा करने की जानकारी जनदर्शन में दी गई है।