अंबिकापुर। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में विशेष पुलिस टीम एवं लुण्ड्रा थाना पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से चोरी की गई 05 वाहन बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है, इसकी कुल कीमत लगभग 05 लाख रुपये बताई जा रही है। बीते माह से अभी तक कुल 28 दोपहिया वाहन पुलिस ने बरामद किया है और आरोपियों को गिरफ्तार की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम उदारी बहेरापारा निवासी शंकर कुमार पैकरा ने बीते 21 जून को लुंड्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 12 जून को वह अपने होंडा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीके 3715 से साप्ताहिक बाजार उदारी गया था। मोटरसाइकिल को साइड में खड़ा करके वह बाजार करने के लिए गया, वापस आया तो मोटरसाइकिल नहीं थी। आसपास पूछताछ करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। रिपोर्ट पर थाना लुंड्रा में धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। उन्होंने बताया ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी के मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के दिशा-निर्देश में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों के तलाश में पुलिस लगी थी और आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए थे। उन्होंने विशेष पुलिस टीम एवं थाना लुंड्रा पुलिस टीम को संदेहियों पर नजर रखने कहा था। विशेष पुलिस टीम घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों पर नजर रखी थी। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने बलरामपुर जिला के पुलिस चौकी बरियो, थाना राजपुर अंतर्गत ग्राम आरा के हबीब अंसारी 20 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ करने पर पहले तो वह टालमटोल कर रहा था, बाद में मोटरसाइकिल को उदारी साप्ताहिक बाजार से चोरी करना स्वीकारा। कड़ाई से पूछताछ में उसने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से 05 नग दुपहिया वाहन चोरी करने और छिपाकर रखने की जानकारी दी। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने 05 दोपहिया वाहन बरामद किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुंड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, माणिक राम, नामूल राम, आरक्षक सतेंद्र दुबे, संजीव चैबे, विकास सिंह, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, रमेश राजवाड़े, दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा, अनिल बड़ा, निरंजन बड़ा शामिल रहे।

Spread the love