मौत का वास्तविक कारण जानने पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम बैकुंठपुर निवासी साढ़े तीन वर्ष की बच्ची इलाज के दौरान दम तोड़ दी। स्वस्थ्य बच्ची की मौत का कारण पड़ोस में रिश्तेदार के यहां रखे महुआ शराब का पानी समझकर सेवन करना माना जा रहा है। पुलिस ने मृत्यु का कारण स्पष्ट करने के लिए बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर निवासी रामसेवक की पुत्री सरिता साढ़े तीन वर्ष 29 जुलाई को खेलते-खेलते बगल में रहने वाली अपनी मां के फुआ सास के यहां गई थी। यहां महुआ शराब का बोतल और गिलास रखा था, संभवत: इसको पानी समझकर बच्ची पी ली। घर आने के बाद वह मां को नहलाने के लिए बोली। मां जब उसको नहलाने लगी तो अचानक बेहोश हो गई। मुह से आ रहे शराब के महक से वह चौंकी और बच्ची की खराब हालत को देखकर पड़ोस में रहने वाली फुआ सास के यहां गई तो देशी शराब का बोतल और गिलास रखा है। बच्ची को लेकर वे वाड्रफनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, यहां से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाए, यहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। घटना से स्वजनों में शोक का माहौल है।

Spread the love