अंबिकापुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरिया सेवा संघ अंबिकापुर के तत्वावधान में कांवरिया पद यात्रा का आयोजन आज बुधवार को किया जा रहा है। इससे पूर्व मंगलवार की शाम भक्ति गीतों और जीवंत झांकियों के साथ कांवरियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर पालिका स्कूल से निकली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी। इस दौरान शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरिया सेवा संघ अंबिकापुर के तत्वावधान में कांवरिया पदयात्रा आज 31 जुलाई को निकलेगी। आयोजन पिछले 39 वर्षों से चला आ रहा है। बुधवार की सुबह 5 बजे स्थानीय शंकरघाट से यात्रा प्रारंभ होकर लुचकी, चेन्द्रा, लमगांव से बतौली पहुंचेगी। यहां समस्त कावंरिया यात्रियों के लिए प्रथम दिवस की यात्रा पश्चात रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके बाद पुन: गुरुवार को कांवरिया की टोली बतौली से यात्रा प्रारंभ कर बिलासपुर, बांसाझाल होते हुए बाबा की नगरी कैलाश गुफा पहुंचेगी। रात्रि भोजन पश्चात भजन संध्या एवं विश्राम की व्यवस्था संघ द्वारा किया गया है। यात्रा में बतौली, सीतापुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, पत्थलगांव, बलरामपुर, रायगढ़, परसा, बरियों, लुण्ड्रा, उदयपुर, लखनपुर सहित आसपास के जिले भर से लगभग 50 से 60 हजार कांवरियों की सम्मिलित होने की संभावना है। कांवरिया यात्रा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में शिव भक्त मंगलवार को दोपहर से ही शहर में पहुंचना शुरू कर दिए थे। शोभायात्रा में काफी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। हजारों की संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने से शहर में पूरी रात रौनक बनी रही। देर रात से ही शिव भक्त शंकर घाट से जल उठाकर कैलाश गुफा के लिए रवाना होना शुरू कर दिए थे। अलग-अलग टोली में बोल बम के नारों के साथ जत्थों का रवाना होने का सिलसिला चलता रहा। कांवरियों के लिए जगह-जगह विशेष व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य सुविधा का भी इंतजाम किया गया है। सेवा भावी लोगों द्वारा कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। हजारों कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए शहर में पुलिस भी अलर्ट है। जिस मार्ग से कांवरिए गुजरेंगे, उसमें कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान इन मार्गों से नहीं होगी वाहनों की आवाजाही
जिले मे कांवड़ यात्रा के दौरान शंकरघाट मंदिर से लेकर लुचकी घाट, चेंद्रा, रघुनाथपुर, बतौली, एवं आगामी रूट में आम नागरिकों की भारी भीड़ एवं यातायात के दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा शहर में भारी वाहनों के आगमन एवं निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध जारी करने और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। भारी वाहनों का दबाव न हो, इसे देखते हुए शंकरघाट रामानुजगंज रोड में भारी वाहनों के प्रवेश एवं निकासी के लिए 30 जुलाई को देर शाम 10 बजे से 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। रामानुनगंज रोड में ककना मोड़ से रामानुजगंज चौक, बंगाली चौक से लेकर खरसिया नाका, भारत माता चौक तक इस अवधि में भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। अंबिकापुर-बतौली मार्ग में भी इस दौरान पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बिलासपुर, बनारस, सूरजपुर, बलरामपुर जाने वाली भारी वाहनों को 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे के बाद छोड़ा जाएगा। रायगढ़ रोड़ के भारी वाहनों को एक अगस्त को दोपहर 12 बजे के बाद छोड़ा जाएगा। सरगुजा पुलिस ने भारी वाहनों के संचालकों से अपील की है कि दिए गए दिनांक एवं समय के दौरान अपने वाहनों को उक्त रूट में ना भेजें, जिससे कांवड़ यात्रा व्यवस्था सुगम हो और ट्रैफिक जाम की समस्या न बने।
डायवर्सन पॉइंट
* रामानुजगंज की ओर से आने बाली भारी वाहन ककना मोड़ से कल्याणपुर होते हुए अंबिकापुर आ-जा सकती है।
* रामानुजगंज रूट पर जाने वाली सभी भारी वाहन प्रतापपुर रोड से कल्याणपुर, ककना मोड़ होते रामानुजगंज रोड आ-जा सकते हैं।
* बिलासपुर रोड से बनारस जाने वाले वाहन आ-जा सकते हैं।
* मनेन्द्रगढ़ रोड़ से आने वाली भारी वाहन बिलासपुर रोड व बनारस रोड आना-जाना कर सकते हैं।

रिकार्ड अपडेट नहीं रहने व मामलों को लंबित रखने पर विवेचकों को लगाई फटकार

Spread the love