जरही- सूरजपुर जिले के अंतर्गत नगर पंचायत जरही में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले को लेकर भटगांव थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी सिंह पति अवधेश प्रताप सिंह निवासी नगर पंचायत जरही ने एसईसीएल के श्रमिक कॉलोनी ऊर्जा नगर के क्वार्टर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। लक्ष्मी सिंह का विवाह नगर पंचायत जरही के अवधेश प्रताप सिंह के साथ 12 वर्ष पहले हुआ था जिनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की भी है विगत सोमवार की शाम को लगभग 6 से 7 बजे के करीब लक्ष्मी सिंह ने अपने बच्चों को पैसे देकर बाहर भेजा और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भटगांव पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दिया गया रात्रि हो जाने के कारण शव को एसईसीएल अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया वहीं मृतका के घर वालों के पहुंचने पर उनकी उपस्थिति में मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक महिला के मायके पक्ष के द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है जिस पर बताया गया है की मृतिका के देवरानी द्वारा प्रताड़ित किया जाता था वहीं मृतका के पति का एक अन्य महिला के साथ संबंध था जिसके कारण महिला पीड़ित थी मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका ने आत्महत्या करने से पहले माइके पक्ष को वाट्सअप के माध्यम से सुसाइड नोट का फ़ोटो भेजा और पचास से अधिक फोटो भेजा है परिजनों ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतका ने अपने मौत का कारण और जिम्मेदार बताया है मृतका के मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज आने के बाद जब उसके माइके पक्ष के द्वारा ससुराल में फोन से संपर्क करने के बाद पता चला की लक्ष्मी के द्वारा फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है, माइके पक्ष के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का मांग की जा रही है वही भटगांव थाना क्षेत्र के एसडीओपी रितेश चौधरी के द्वारा बताया गया की पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है