बिश्रामपुर। ग्राम पंचायत हर्राटिकरा के चिटकीपारा मुहल्ले में आज दोपहर खेत में रोपा लगाने के लिए पानी पटाने के दौरान कुएं में लगे मोटर पंप के फुटबॉल को सुधारने कुएं में उतरे जहरीले गैस के रिसाव की वजह से युवक की मौत हो गई है। जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राटिकरा के चिटकीपारा मुहल्ले में 30 वर्षीय रामलाल पिता बसंत राजवाड़े शुक्रवार की दोपहर खेत में रोपा लगाने के लिए पानी पटाने के दौरान कुएं में लगे मोटर पंप के फुटबॉल को सुधारने कुएं में उतरा था, जहां उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह जब कुएं में उतरा और कुछ समय तक बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोग जब कुएं के पास जाकर देखे तो युवक मृत हाल में कुएं में पड़ा था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना जयनगर पुलिस को दी। कुएं में जहरीली गैस के रिसाव की आशंका पर पुलिस ने डीडीआरएफ, एसडीआरएफ को सूचना देकर मौके पर बुलाया है। समाचार लिखे जाने तक टीम युवक के शव को रिकवर करने के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने बताया कि जब टीम ने जहरीली गैस की आशंका पर कुएं में मशीन को डाल कर चेक किया तब जहरीली गैस रिसाव की पुष्टि हुई, जिसके बाद टीम एहतियात बरत शव को सुरक्षित बाहर निकालने जुटी है।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है।

ReplyForwardAdd reaction
Spread the love