अंबिकापुर। अंबिकापुर की ओर से जा रही एक पिकअप में तीन मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर बरियों चौकी पुलिस उसे रोकने का प्रयास की पुलिस को देखकर चालक वाहन नहीं रोका। पुलिस को पीछा करते देख चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के बरियो चौकी पुलिस को बीते 25 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबिकापुर की ओर से एक पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 07 एम 3169 में तीन गायों को क्रूरतापूर्वक झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम चारपारा ककना की ओर रवाना हुई तो उन्हें एक सफेद रंग का पिकअप तेज रफ्तार में अंबिकापुर की तरफ से आते नजर आया। वाहन को हाथ देकर रोकने का प्रयास पुलिस की, लेकिन चालक तेज रफ्तार में निकल लिया। पुलिस पिकअप का पीछा करते ग्राम चांची के पास पहुंची, यहां फारेस्ट बेरियर के आगे ग्राम मुर्गी अण्डापारा की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर पिकअप को खड़ी करके चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पिकअप के डाला में 03 गाय को क्रूरतापूर्वक बांधकर बिना चारा पानी के रखा गया था। पुलिस ने मवेशियों सहित पिकअप को जप्त कर लिया है। बरियो पुलिस ने मामले में धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11(1)घ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है।

Spread the love