अंबिकापुर। पैदल जा रहे ग्रामीण को ट्रक का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया, मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाते तक उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सूरजपुर जिला के रामानुजनगर थाना अंतर्गत ग्राम देवनगर का मुन्ना अगरिया पिता स्व. रामजीत अगरिया 45 वर्ष, 26 जुलाई की रात लगभग दो बजे खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग से पैदल जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात ट्रक का चालक उसे पीछे से ठोकर मार दिया, जिसमें उसे गंभीर चोट आई थी। रास्ते से आने-जाने वाले लोगों ने इसकी सूचना संजीवनी 108 को दी थी। संजीवनी के पॉयलट और ईएमटी घायल को गंभीर स्थिति में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में पहुंचे, देर रात 3.5 बजे जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। खड़गवां के ही एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी मृतक की पुत्री प्रिया को दी थी, इसके बाद वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और मर्च्युरी में रखे शव की पहचान की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love