भटगांव। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर ने जिला कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर में 24 जुलाई, बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महेश प्रसाद के दिशा-निर्देश पर पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सूरजपुर जिले की अपर कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर को सौंपा।
महासंघ के जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह ने बताया राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए सौंपे गए मांग पत्र में सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अधिमान्यता के लिए बनाई गई नियमावली में एकरूपता लाने व पूरे देश में समान रूप से लागू करने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा पूरे देश के पत्रकारों के परिवार के सदस्यों के इलाज की समुचित व्यवस्था सरकार द्वारा मुफ्त करने एवं आए दिन देशभर में पत्रकारों के बढ़ते उत्पीड़न को देखते हुए सदन में कानून बनाकर कारगर उपाय करने की मांग की गई है। साथ ही सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने का आग्रह किया गया है। इस दौरान महासंघ सरगुजा संभाग के अध्यक्ष राकेश जायसवाल, संभागीय संगठन सचिव सरगुजा वीरेंद्र पटेल, सूरजपुर जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह, लौकेश गोस्वामी, शशि रंजन सिंह, राजू जायसवाल, गौरव, शाहिल, गौतम, सोनू चौधरी उपस्थित रहे।

Spread the love