अंबिकापुर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के मामले में थाना उदयपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 12 जुलाई को थाना क्षेत्र की एक लड़की घर से बिना बताए कहीं चले गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बालिका का पता नहीं चला तो 14 जुलाई को स्वजन ने इसकी रिपोर्ट उदयपुर थाना में दर्ज कराई थी। इसी तारतम्य में सामने आया कि नाबालिग लड़की को किशन दास उर्फ राधे दास बहला-फुसला कर ले गया है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने धारा 137 बीएनएस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
पुलिस टीम नाबालिग को बरामद करके उससे पूछताछ की तो पता चला कि सरगवां उदयपुर निवासी किशन दास उर्फ राधे दास उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस टीम ने आरोपी किशन दास उर्फ राधे दास 21 वर्ष को गिरफ्तार किया तो उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने धारा 87, 64 बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक दिलिप दुबे, प्रधान आरक्षक राजनाथ राम, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की आरक्षक प्रवीण सिंह शामिल रहे।