अंबिकापुर। प्रधान आरक्षक के गृहग्राम में स्थित मकान में चोरी की नियत से दरवाजा तोड़कर घुसे युवक को गांव के लोगों ने पकड़कर देर रात पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी युवक घर के बाहर और अंदर के दरवाजा को तोड़कर अंदर प्रवेश किया था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ मनीष पन्ना पिता स्व. पन्ना लाल का दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़िपा में पैतृक निवास है। 23 जुलाई की रात लगभग 11.50 बजे गांव का ही एक युवक उनके घर में चोरी करने की नियत से घुसा था। घर में प्रधान आरक्षक मनीष पन्ना की मां अकेली रहती है, जो ऊपर वाले कमरे में गांव की ही एक लडकी के साथ सो रही थी। रात करीबन 11.50 बजे घर में किसी के घुसने और दरवाजा तोड़ने का इन्हें आभास हुआ, इसकी जानकारी उन्होंने फोन पर मनीष को दी, तत्समय प्रधान आरक्षक अपने कार्यस्थल सूरजपुर में था। उसने अपने चचेरे भाई अमित पन्ना, गांव के सरपंच दिनेश एवं पड़ोस के अन्य लोगों को फोन करके घर में किसी के घुसने और दरवाजा तोड़ने की जानकारी दी। जब वे प्रधान आरक्षक के घर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाने पर कमरे का दरवाजा टूटा मिला। घर के अंदर गांव का ही सिनोद एक्का पिता दिलबोध एक्का छिपा हुआ था। देर रात एक बजे प्रधान आरक्षक अपने पैतृक निवास में पहुंचे तो गांव के लोग चोर को पकड़कर रखे थे। इसकी सूचना डॉयल 112 को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवक को कब्जे में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करने की नियत से घर में घुसना स्वीकार किया। दरिमा थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।