घंघरी स्थित एकलव्य और पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय सहित निर्माणधीन प्रयास विद्यालय का निरीक्षण

अंबिकापुर। शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल व हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं को लेकर संजीदा सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के बाद से ही जिले के विद्यालयों तक पहुंच बनाने की कोशिश में लगे हैं। हाल में कलेक्टर ने नदी और पहाड़ी रास्तों को पार करके मैनपाट के दुर्गम क्षेत्र में संचालित होने वाले स्कूलों तक पहुंचे थे। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर ने घंघरी स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। घंघरी में वर्तमान में एक ही परिसर में एकलव्य आवासीय विद्यालय सीतापुर, बतौली और लुण्ड्रा संचालित है, जिसमें आवासीय व्यवस्था हेतु अलग-अलग कन्या एवं बालक छात्रावास निर्धारित हैं।
कलेक्टर ने दोनों भवनों का निरीक्षण किया और बच्चों के रहने, भोजन और शौचालय की सुविधा का अवलोकन किया। उन्होंने सबसे पहले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर मुख्यधारा से जोड़ने और अच्छे भविष्य का अवसर देने की मंशा से शासन द्वारा एकलव्य स्कूल संचालित किया जा रहा है, इसका लाभ बच्चों को मिले। उन्होंने अनुपस्थित बच्चों को स्कूल और छात्रावास भेजने हेतु स्वजनों से संपर्क करने के निर्देश आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डीपी नागेश को दिए। उन्होंने कहा बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो। हर माह बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी तरह छात्रावास में बच्चों के भोजन और शौचालयों में स्वच्छता का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से सीधे बात की और उनकी जरूरतों को जाना। बच्चों ने खुलकर बात करते हुए कंप्यूटर लैब की मांग कलेक्टर से की, जिस पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को निर्देशित करते हुए 15 दिन में लैब शुरू करने आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समय-समय पर बच्चों के हेल्थ चेकअप की भी जानकारी ली।
15 अगस्त से पूर्व नए भवन में शिफ्ट करें विद्यालय
प्रयास आवासीय विद्यालय, अंबिकापुर हेतु निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व प्रयास आवासीय विद्यालय को नवीन भवन में शिफ्ट करें। भवन का फिनिशिंग कार्य जारी है। कलेक्टर ने ईई पीडब्ल्यूडी वीके बेदिया को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित कार्यों को अगले दस दिनों में युद्ध स्तर पर पूर्ण करें, आवश्यकता हो तो लेबर बढ़ाएं। उन्होंने सहायक आयुक्त डीपी नागेश को छात्र-छात्राओं को शिफ्ट करने की तैयारी करने के निर्देश दिए। वर्तमान में प्रयास विद्यालय कन्या परिसर स्थित भवन में संचालित है।
पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय पहुंचे कलेक्टर
निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर विलास भोसकर ने पहाड़ी कोरवा कन्या और बालक आवासीय विद्यालयों में पहुंच कर बच्चों के लिए रहने, शिक्षण और भोजन की व्यवस्था देखी। कलेक्टर ने शिक्षण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मौजूद ईई पीडब्ल्यूडी को दोनों विद्यालयों के लिए संयुक्त किचन एवं डाइनिंग हॉल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसी तरह उन्होंने बच्चों के रहने और स्वच्छता की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

Spread the love