अंबिकापुर। अपर कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा राहत के तहत मृतकों के वारिसों को 84 लाख रुपये की मंजूरी दी है। तहसील अंबिकापुर नमनाकला निवासी विनय शर्मा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके निकटतम वारिस विवेक शर्मा, तहसील सीतापुर के सरगा निवासी बिहारी की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर निकटतम वारिस कमलेश्वर, विदुर सिंह सिदार निवासी गिरहुलडीह की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस कान्ती सिंह, पंकज एरण्ड निवासी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस लक्ष्मण, तहसील बतौली सनमना निवासी रतन पैंकरा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस भजन पैंकरा, नीलू नगेशिया कालीपुर निवासी की मृत्यु आग से झुलसने से होने पर निकटतम वारिस लखन राम नगेशिया, सोविंद राम पोपरेंगा निवासी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस अनिता पैंकरा, गुलाब राम, मोहन राम बटईकेला निवासी की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर निकटतम वारिस रामबाई, तहसील मैनपाट पैगा के निवासी बन्दरी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस डंडा, शनियारो कदनई निवसी की मृत्यु सांप काटने से होने पर निकटतम वारिस शोभनाम, चम्पा चैनपुर निवासी मृत्यु सांप काटने से होने पर निकटतम वारिस खोंटे, रामकुमार भैसा जामढ़ोढ़ी निवासी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस कुंज राम भैसा, मोटू माझी कोट निवासी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस घुटरा माझी, करिश्मा पैगा निवासी की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस छतरू, पोकलू माझी कोटछाल निवासी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस अनिता माझी, संतोष बरवा असगवां निवासी की मृत्यु मधुमक्खी के काटने से होने पर मृतक के निकटतम वारिस दिलीप बरवा, फुलकुवंर हर्रामार निवासी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस सावन माझी, सुनिता बरिमा निवासी की मृत्यु सांप काटने से होने पर निकटतम वारिस विमल माझी, सच्ची यादव केसरा निवासी की मृत्यु पानी में डूबने से होने परनिकटतम वारिस कैलाश राम यादव, बुधियारो कोट निवासी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर निकटतम वारिस दयाराम, तहसील लखनपुर के ढोढाकेसरा निवासी धनेश्वर की मृत्यु सांप काटने से होने पर निकटतम वारिस नानमति के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई।

Spread the love