*राजपुर।* बलरामपुर जिले के राजपुर मे दिनांक 24,07,2024 को समाज सेवा गुरूप के माध्यम से नगर पंचायत राजपुर वह बुड़ा बगीचा में स्थित सभी कार्यालयों संस्थाओं में गुरूप के साथियों संघ जाकर निवेदन ज्ञापन पत्र दिया गया है और उसमें अनुरोध किया गया है कि आप अपने कार्यालयों के सामने संस्थाओं के सामने बोर्ड लगाइए जिसमे यातायात नियमो का पालन के साथ सभी वाहन चालक स्पीड शहरों में 20 के अन्दर रखे जिसमे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया और इस पहल की सराहना किया नाम कुछ इस प्रकार है। शासकीय महाविद्यालय राजपुर, बालक हायर सेकेंडरी महुवापारा राजपुर, परियोजना महिला बाल विकास राजपुर, शिक्षा विभाग राजपुर, जनपद पंचायत राजपुर, नगर पंचायत राजपुर, राजीव गांधी आदर्श विद्यालय राजापुर, सेंट्रल बैंक राजपुर, ज्ञान सागर कॉन्वेंट स्कूल राजपुर, प्रेरणा पब्लिक स्कूल राजपुर, एकलव्य आवासीय विद्यालय राजापुर, शासकीय कन्या विद्यालय राजापुर, पुलिस थाना राजपुर, शासकीय उत्तर विद्यालय राजपुर, ग्राम पंचायत बूढ़ा बगीचा,भारतीय स्टेट बैंक राजपुर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजपुर, पंजाब नेशनल चॉइस सेंटर राजपुर, तहसील कार्यालय राजपुर, शासकीय कन्या उत्तर विद्यालय राजपुर, सेंट जेवियर कन्वेंट स्कूल राजपुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल राजपुर, ग्रामीण बैंक राजपुर, एचडीएफसी बैंक ब्रांच राजपुर, यूनियन बैंक राजपुर ,व्यवहार न्यायालय राजपुर इस अभियान में पहल करने वालों का नाम इस प्रकार है। सुरेश सोनी, बबलू यादव, विभव जयसवाल, आलोक कुमार, अनिल खलखो, राकेश जाटव, पुरन देवांगन, राकेश जयसवाल, उपस्थित थे।