फ्लिपकार्ट पर GOAT सेल रही है। 25 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में आप लगभग सभी कंपनियों के फोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप सैमसंग के फैन हैं, तो इस सेल में आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर है। इस धमाकेदार डील में आप Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 21,499 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर IDFC या ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 750 रुपये की छूट मिलेगी।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। यह फोन 756 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में सैमसंग का यह फोन 12 हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

गैलेक्सी A23 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ TMT डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे मिलेंगे।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Spread the love