अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत, ग्राम पंचायत कुन्नी सेक्टर में टीबी हारेगा, देश जीतेगा का संदेश देते हुए टीबी चैंपियन ताहरून निशा ने जन-समस्या शिविर में अन्य विभागों के साथ समन्वय कर टीबी मुक्त पंचायत के संदर्भ में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। टीबी की स्क्रीनिंग कर संभावित टीबी मरीजों की खोज की गई। पिरामल फाउंडेशन द्वारा चयनित टीबी सर्वाइवर को टीबी चैंपियन का प्रशिक्षण दिया गया, जो लगातर समुदाय स्तर पर इस बीमारी के प्रति जागरुकता लाने का काम कर रहे हंै। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बीपी, शुगर सहित संभावित टीबी मरीजों का खखार जांच किया गया। पिरामल फाउंडेशन की जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में विभिन्न प्रकार से कार्य किए जा रहे हैं और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Spread the love