अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सेजेस संविदा शिक्षक संघ सरगुजा ने विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज से ग्राम सोहगा में साइकिल वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सौजन्य मुलाकात किया और अपनी नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा हमारी सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए सकारात्मक सोच रखती है। कई लोगों का यह मत था कि सेजेस को बंद कर दिया जाए या सेजेस का नाम बदल दिया जाए, लेकिन नाम चेंज क्यों करना वे भी तो हमारे महापुरुष हंै और बंद करने का तो औचित्य ही नहीं है, क्योंकि सेजेस का प्रोग्रेस रिपोर्ट रिजल्ट में दिखता है।
सेजेस संविदा कर्मचारी संघ के निवेदन पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अभी छत्तीसगढ़ में शिक्षा मंत्री का प्रभार मुख्यमंत्री के पास ही है, जैसे ही कोई शिक्षा मंत्री बनते हैं इसे प्राथमिकता दिया जाएगा, साथ ही वे व्यक्तिगत तौर पर उनकी बात मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे और इसके लिए सकारात्मक पहल होगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ सेजेस संविदा शिक्षक संघ सरगुजा के अध्यक्ष सतीश भाई पटेल, बसंती गुप्ता, अक्षय रंजन वर्मा, वर्षा सिंह, रक्षिता शर्मा, नयनशी गुप्ता, प्रत्युष दुबे, उत्कर्ष पांडेय, अर्पिता पांडेय, अनन्या मिश्रा, अमित गुप्ता, आकांशु शुक्ला, अतुल पांडेय, प्रीतम मिंज, कनिजा फातिमा, पिकेश सिन्हा, पंकज गुप्ता सहित अन्य संविदा शिक्षक उपस्थित थे।

Spread the love