अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने चार गुम नाबालिग एवं महिला बरामद करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस टीम ने 01 नाबालिग व 01 महिला, उदयपुर पुलिस ने 01 नाबालिग एवं थाना लखनपुर पुलिस टीम ने 01 नाबालिग को बरामद कर स्वजन को सौंप दिया है। नाबालिगों व महिला के गुम होने के दौरान किसी भी प्रकार की घटना इनके साथ घटित नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक 10 मई को घर से बिना बताए गए नाबालिग पुत्री के कहीं चले जाने की रिपोर्ट 08 जुलाई को उदयपुर थाने में स्वजन ने दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने धारा 137 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका के मामले में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया और स्वजन के सुपुर्द किया है। नाबालिग घर से जाने के बाद अपने स्वजन के पास थी। लखनपुर थाना पुलिस ने घर से दर्जी के पास जाने के लिए बोलकर निकली बालिका के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने पूर्व में धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका को बरामद कर स्वजन के सुपुर्द किया है। वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने 18 जुलाई को घर से स्कूल जाने के लिए निकली नाबालिग बालिका को बरामद कर स्वजन के सुपुर्द किया। थाना कोतवाली के महिला गुम इंसान के मामले में पुलिस टीम ने गुम महिला को प्रेमनगर में नानी के घर से सकुशल बरामद किया है।