अंबिकापुर। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 03 आरोपियों को गांधीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके धारा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने भगवानपुर शराब भट्टी रोड में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे आकाश दास 32 वर्ष निवासी पटपरिया, दिनेश कुजूर 27 वर्ष निवासी गणेशपुर सिलफिली जयनगर, रिंकू शर्मा 24 वर्ष निवासी बिश्रामपुर शान्तिनगर सूरजपुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, महिला प्रधान आरक्षक अंजू एक्का, आरक्षक पवन यादव, सतीश चैहान, रविन्द्र साहू शामिल रहे।

Spread the love