अंबिकापुर। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में थाना कोतवाली एवं मणीपुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से 02 वाहन बरामद किया है। आरोपी आदतन आपराधिक किस्म का है, उसके विरुद्ध पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक रामजी गुप्ता निवासी घुटरापारा अंबिकापुर ने 19 जुलाई को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 17 जुलाई को वह अपने एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 15 सीयू 4022 से अग्रसेन चौक स्थित दुकान में काम करने गया था। एक्टिवा स्कूटी को दुकान के बाहर खड़ा करके काम कर रहा था। रात को दुकान से काम करके बाहर आया तो स्कूटी नहीं था। वहीं थाना मणिपुर में मिनहाज खान निवासी मोमिनपुरा द्वारा 19 जुलाई को दो दिन पूर्व मोटरसाइकिल ड्रीम युगा वाहन क्रमांक सीजी 14 एमई 1714 जिला अस्पताल परिसर से चोरी होने की जानकारी दी थी। दोनों मामले में कोतवाली और मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग धारा 303(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। विवेचना दौरान पुलिस टीम नेघटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया था और संदेही की पहचान कर विद्याधर दास 27 वर्ष निवासी असोला खालपारा को घेराबंदी करके पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ मेें दो नग दोपहिया चोरी करने और छिपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया दोनों दोपहिया वाहन पुलिस बरामद कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस ने बताया आरोपी आदतन आपराधिक किस्म का है, इसके विरुद्ध पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक विवेक राय, रिंकू गुप्ता, सैनिक संतोष पाठक सक्रिय रहे।

Spread the love