2024 सुजुकी एवनिस 125 (2024 Suzuki Avenis 125) को कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 2022 में लॉन्च होने के बाद से सुजुकी एवनिस 125 (Suzuki Avenis 125) स्कूटर ने अपनी लोकप्रियता का झंडा गाड़ दिया है। एक्सेस (Access) और बुर्गनैन स्ट्रीट (Burgman Street) के बाद यह सुजुकी (Suzuki) का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। अब 2024 के लिए सुजुकी (Suzuki) ने एवनिस 125 (Avenis 125) में कई नए और आकर्षक कलर ऑप्शन पेश किए हैं। आइए विस्तार से इसकी डिटेल्स जातने हैं।
सुजुकी Avenis का स्टैंडर्ड एडिशन
न्यू 2024 Suzuki Avenis Standard और Race Edition दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। स्कूटर के Standard वैरिएंट की कीमत 92,000 से शुरू होती है और Race Edition की प्राइस 92,800 रुपये से शुरू होती है। MY24 Avenis 125 के जिन नए कलर ऑप्शन को पेश किया गया है, उनमें ग्लोसी स्पार्कल ब्लैक, पियर्ल मिरा रेड, चैंपियन यलो नंबर 2, ग्लोसी स्पार्कल ब्लैक, ग्लोसी स्पार्कल ब्लैक और ग्लोसी स्पार्कल ब्लैक / पियर्ल ग्लेसियर व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं।
2024 Suzuki Avenis 125 के ये नए कलर ऑप्शन Gen Z और युवा राइडर्स को आकर्षित करने वाले हैं। अपने पहले वाले मॉडल की तुलना में MY24 Avenis के कलर और डिजाइन ज्यादा स्पोर्टी हैं, जो इसे अपने रायवल से अलग बनाते हैं।
सुजुकी एविनस स्टैंडर्ड एडिशन (Suzuki Avenis Standard Edition) में बाहरी की ओर फ्यूल फिलर है, जो फ्यूल भरना आसान बनाता है। इसके साथ ही इसमें 21.8L का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस, नए स्पोर्टी डेकाल्स और मोटरसाइकिल से इंस्पायर रियर इंडिकेटर्स हैं। LED हेड और टेल लैंप भी इसके स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं। इसके फ्लोरबोर्ड काफी स्पेशियस हैं। हैंडलबार ऊंचे हैं और सीट में स्टेप है, जो कंफर्ट और एर्गोनॉमिक्स को बढ़ाते हैं।
ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल कंसोल
इसमें ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल कंसोल, फ्रंट बॉक्स में USB सॉकेट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंजन किल स्विच और 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर अलॉय व्हील भी शामिल हैं। एवनिस (Avenis) के ज्यादातर पार्ट्स एक्सेस 125 (Access 125) से शेयर किए गए हैं, जिनमें सस्पेंशन, फ्रेम, व्हील्स और ब्रेक्स शामिल हैं।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इन फीचर्स के अलावा राइडर सुजुकी राइड कनेक्ट (Suzuki Ride Connect) एप्लिकेशन के जरिए अपने मोबाइल फोन को कनेक्ट कर सकता है और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट, WhatsApp मैसेज अलर्ट, मिस्ड कॉल और अनरीड SMS अलर्ट, स्पीड एक्सीडिंग वार्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और एक्सपेक्टेशन एराइवल का समय जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन
2024 Suzuki Avenis स्कूटर में वही 124 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 6,750 rpm पर 8.5 hp की पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पावर Continuously Variable Transmission (CVT) के जरिए ट्रांसमिट होता है। Avenis को कंपनी के लाइनअप में Burgman Street से नीचे रखा गया है।
किससे होगा मुकाबला?
2024 Suzuki Avenis स्कूटर Aprilia Storm 125, TVS Ntorq 125, Honda Dio 125, Yamaha RayZR 125 और आने वाले Hero Xoom 125R जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।