बिश्रामपुर। सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज की उपस्थिति में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने तीन सूत्रीय मांग को रखा है। सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज के समक्ष भाजयुमो जिला महामंत्री ने मांग रखा है कि अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का नाम बदलकर सरगुजा एक्सप्रेस रखवाया जाए। साथ ही उक्त ट्रेन का स्टापेज बिश्रामपुर में भी कराया जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायत करंजी में अंडर ग्राउंड रेल्वे क्रासिंग निर्माण कराए जाने की भी मांग रखी है। भाजयुमो जिला महामंत्री की मांग पर सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज ने मांगों को जल्द पूर्ण कराए जाने का भरोसा दिया है।