मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) । सिटी हाॅस्पिटल मनेन्द्रगढ द्वारा ग्राम पंचायत चनवारीडांड में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया ।  शिविर में लगभग 100 से अधिक ग्रामीणो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई । नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हाईपरटेंशन, अस्थमा, डायबिटिज, चर्मरोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, लिवर-किडनी रोग, पेट रोग इत्यादि से संबंधित मरीजों को निःशुल्क परामर्श व दवाईयां दिया गया । ग्राम पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी काफी उत्साहित रहे। लगातार वर्षा होने के कारण काफी ग्रामीण उक्त शिविर का लाभ लेने से वंचित भी रह गये एवं ग्रामवासियों द्वारा सिटी हाॅस्पिटल की टीम से अनुरोध किया गया है कि पुनः उक्त शिविर का आयोजन किया जाये ताकि बचे हुए ग्रामीणों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ मिल सके। शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के साथ- साथ स्थानीय एनजीओ आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन की टीम की भी अहम भूमिका रही ।

 ग्राम पंचायत सरपंच व उपस्थित ग्रामवासियों ने सिटी हाॅस्पिटल मनेन्द्रगढ़ से आए डाॅ. किरन किशोर, डाॅ. सिम्पी सिंह, स्टाॅफ नर्स लक्ष्मी दास, ज्योति देवांगन, किरण देवागन, भूमिका साहू, सोनिया नाज एवं एनजीओं से आए नौशान विलियमसन उर्फ डाडू व मनोज कुमार मण्डल का आभार व्यक्त किया ।

Spread the love