बिश्रामपुर। शाला प्रवेश उत्सव व सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम के दौरान सजेस हिंदी मीडियम स्कूल बिश्रामपुर में आज कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में कथित रूप से पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को श्रद्धांजलि दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले में श्रद्धांजलि की बजाए आडवाणी जी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना किए जाने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बिश्रामपुर में शनिवार को कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी की उपस्थिति में नवप्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव व सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत सायकल बांटने का कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा था। इसी बीच किसी व्यक्ति द्वारा बिना आधिकारिक घोषणा के ही पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के निधन होने की जानकारी दे दी गई, जिसके बाद कार्यक्रम को तत्काल रोककर उपस्थित जन द्वारा कथित रूप से पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्राचार्य नवीन जायसवाल ने बताया कि इस तरह की गलत अफवाह फैलाई गई है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को श्रद्धांजलि नहीं वरन उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए प्रार्थना की गई है। सजेस हिंदी मीडियम स्कूल बिश्रामपुर में आज घटित घटना को लेकर पूरे दिन कोयलांचल में चर्चा का विषय बना रहा। आश्चर्य की बात यह है कि आखिर कैसे इस तरह की कार्यवाही को अंजाम दिया गया, यह समझ से परे है।
ReplyForwardAdd reaction |