अंबिकापुर। शहर के तीन अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कोतवाली, गांधीनगर व मणिपुर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
नवागढ़ पावर हाउस के पास रहने वाले मो. मंसूर शेख ने पुलिस को बताया है कि एक जुलाई को शाम करीब 4 बजे वह मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 15 डीएन 2993 से पुष्प वाटिका पार्क घूमने गया था। मोटरसाइकिल को पुष्प वाटिका के पास पार्किंग स्थल में खड़ा करने के बाद वह अंदर गया। शाम करीब 5.30 बजे घूमकर वापस आया तो मोटरसाइकिल नहीं थी। दूसरे मामले में हाईस्कूल के पास ठनगनपारा में रहने वाले फूलचंद जायसवाल पिता स्व. मेवालाल जायसवाल 79 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि एक जुलाई को सुबह 11 बजे से 03 बजे के बीच मोपेड क्रमांक एमपी 8256 को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया। घटना दिनांक को वह अपने मोपेड से बैंक गया था। बैंक से आने के बाद घर के बाहर मोपेड खड़ा किया था। अपरान्ह तीन बजे जब वह पुन: बैंक जाने के लिए घर से बाहर आया तो मोपेड नहीं थी। एक अन्य मामले में भि_ीकला ढोढीपारा निवासी आलोक राजवाड़े ने मणिपुर थाना पुलिस को बताया है कि उसका भाई राजेन्द्र राजवाड़े मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 ईए 4828 को लेकर बरगीडीह गया था। एक जुलाई को देर रात करीब 03 बजे घर के सामने वह मोटरसाइकिल को खड़ा किया था। सुबह 05 बजे उठा तो मोटरसाइकिल नहीं थी। रिपोर्ट पर तीनों थाना में पृथक-पृथक भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) का मामला दर्ज किया है।