अंबिकापुर। शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड चौराहा के पास ऑटो चालक को पानी वितरण के लिए निकले पिकअप का चालक ठोकर मार दिया। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मूलत: बलरामपुर जिला के भुलसीकला कुसमी का राजेश प्रजापति पिता पलाम प्रजापति 24 वर्ष अंबिकापुर में ऑटो चलाकर जीवकोपार्जन कर रहा था। दो जुलाई को दिन में करीब 11 बजे पानी लेकर निकला पिकअप का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया। इसकी जानकारी घायल के दोस्त संदीप नाग ने फोन पर कुली का काम करने वाले ऑटो चालक के पिता को दी और बताया कि उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए हैं। सूचना पर युवक के स्वजन अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में पहुंचे, तो उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से मिली सूचना पर मृतक के शव का पोस्टर्माटम कराया है।

Spread the love