अंबिकापुर। भारत सरकार का केंद्रीय विश्वद्यिालय, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के अंबिकापुर अध्ययन केन्द्र श्री साइंर् बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय से पत्राचार के माध्यम से पढ़ाई का सुनहरा अवसर है। अकादमिक सत्र जुलाई 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है।
समाजकार्य में स्नातकोतर, एमए हिन्दी, पत्रकारिता में स्नातकोत्तर, एमए समाजशास्त्र, एमए इतिहास, एमए राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता में स्नातक, कला में स्नातक, कंम्प्यूटर एप्लिकेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोतर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रबंधन एवं फिल्म प्रोडक्शन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, सृजनात्मक लेखन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, नाटक और रंगमंच में स्नातकोतर डिप्लोमा, अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, मीडिया लेखन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा, सामाजिक नेतृत्व एवं प्रशासन में प्रमाणपत्र, फ्रेंच, स्पैनिश, जापानी, चीनी भाषा में प्रमाणपत्र और गैर सरकारी सहयाओं के निर्माण एवं प्रबंधन में प्रमाणपत्र के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। सभी प्रवेशार्थी ऑनलाइन पंजीयन के बाद फार्म की प्रिंट प्रति महाविद्यालय के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। ऑनलाइन पंजीयन की आखिरी तिथि 31 अगस्त है।

Spread the love