कीचड़ में धंसी पिकअप को छोड़कर भागा था चालक
अंबिकापुर। सीतापुर थाना पुलिस ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई में लगभग आठ माह पूर्व फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने पूर्व में 13 मवेशी एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त किया था। आरोपी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 24 सितंबर 2023 को सीतापुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 09 एवाई 9250 को जप्त किया था, जिसमें मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांधकर झारखण्ड बुचड़खाना ले जा रहे थे। पिकअप वाहन कपाटबहरी के रास्ते में कीचड़ में फंस गया था। वाहन में मवेशी बांधकर रखे गए थे और पिकअप छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो पिकअप में 13 नग मवेशी बंधे मिले। सीतापुर थाना पुलिस टीम घटनास्थल से पिकअप एवं मवेशियों को बरामद कर मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(डी) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के तलाश में लगी थी। पुलिस टीम ने आरोपी इमरान खान 25 वर्ष निवासी केराडीह सुकरापारा, थाना नारायणपुर जिला जशपुर को घेराबंदी करके पकड़ा और मवेशियों को ले जाने के संबंध में पूछताछ की तो उसने झारखण्ड के बूचड़खाना में मवेशियों को ले जाने की स्वीकारोक्ति की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक रुपेश, उमेश गुप्ता, रामसाय नागेश शामिल रहे।