लखनपुर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अरगोती में किए जा रहे चर्च निर्माण पर रोक लगाने की मांग विविध हिंदू संगठनों के अलावा ग्रामीणों ने की है। संभावना व्यक्त की गई है कि चर्च निर्माण के बाद भोले-भाले ग्रामीणों को चंगाई सहित अन्य प्रलोभन देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई है।
एसडीएम उदयपुर को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लखनपुर ब्लॉक के पुलिस चौकी कुन्नी अंतर्गत ग्राम पंचायत अरगोती में कुछ वर्ष पूर्व निजी भूमि पर चर्च का निर्माण किया जा रहा था। इसकी अनुमति ग्राम पंचायत या ग्रामसभा से नहीं ली गई है। ग्रामीणों के विरोध पर तत्समय चर्च के निर्माण पर रोक लगा था। कुछ दिन पूर्व से पुन: चर्च निर्माण के काम में गति आ गई है, जिससे ग्रामीण एक बार पुन: आक्रोशित होकर सामने आ गए हैं। इनका कहना है कि चर्च निर्माण का कार्य बाहर के बिशप व पास्टरों के द्वारा कराया जा रहा है। गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे, लोग गुमराह न होने पाएं, किसी प्रलोभन में आएं, इसे देखते हुए चर्च निर्माण कार्य में रोक लगनी चाहिए। ग्रामीणों ने कहा है कि चर्च का निर्माण नहीं रूकने की स्थिति में भविष्य में वृहद आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान विविध हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के साथ जनपद सदस्य बिहारी लाल तिर्की, रमेश पैकरा, मुकेश पिपलो, गिनेश सिंह, दीपनारायण यादव, राजा यादव, गोवर्धन पिपला, तरूण, दिनेश, पारस राम, अजय सोनी, बृजलाल साहू, रमेश यादव, पारस राम राजवाड़े, काशीनाथ यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।